Sangya Ki Paribhasha, Bhed ,Udaharan Poori Jankari Hindi Main

Sangya Ki Paribhasha, Bhed ,Udaharan : नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की हिंदी व्याकरण में संज्ञा की परिभाषा,उसके कितने भेद होते है ,और उसके उदाहरण। हिंदी व्याकरण की इस सीरीज में आज का विषय संज्ञा है ।यदि आपको हमारे द्वारा दिया गया कंटेंट अच्छा लगे तो कृप्या करके लाइक एंड शेयर जरूर करे।

Sangya Ki Paribhasha, Bhed ,Udaharan Poori Jankari Hindi Main

आज हम संज्ञा टॉपिक को कवर करने वाले है ,इस पोस्ट में आपको संज्ञा किसे कहते है ,कितने प्रकार है पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी वो भी हिंदी में

संज्ञा किसे कहते है (Sangya Kise Kahate Hain)

किसी भी व्यक्ति का नाम ,किसी स्थान का नाम ,या फिर किसी वस्तु का नाम आदि को संज्ञा कहते है , जो शब्द नामो का बोध कराए उनको हम संज्ञा कहते है जैसे

  • किसी स्थान का नाम – दिल्ली , मुंबई , इंडिया आदि
  • किसी व्यक्ति का नाम – मनोहर , सुनील , कपिल , शाहरुख खान
  • किसी वस्तु का नाम – कुर्सी , पंखा , मेज, दरवाजा आदि

संज्ञा के भेद (Sangya ke Bhed)

हिंदी व्याकरण में संज्ञा के मुख्यत: पांच भेद होते है जो इस प्रकार है

  • व्यक्ति वाचक संज्ञा
  • जाति वाचक संज्ञा
  • भाव वाचक संज्ञा
  • समूह वाचक संज्ञा
  • द्रव वाचक संज्ञा

संज्ञा के उदाहरण (Sangya ke Udaharan)

तो चलिए आपको संज्ञा को उसके उदाहरण की सहायता से समझाते है ।

  • राजस्थान – भारत में राजस्थान एक स्टेट का नाम है
  • हरियाणा – स्टेट का नाम – ये सब संज्ञा के उदाहरण है
  • मोहन , सोहन , रवि , विनोद , अजय , सोहेल आदि ये सब किसी व्यक्ति के नाम है – ये सब व्यक्ति वाचक संज्ञा के उदाहरण है
  • खुशी , मिठाई , जश्न, ये सब भाव वाचक संज्ञा के उदाहरण है
  • चेयर , फर्नीचर, गिलास , टेबल , चारपाई आदि ये किसी वस्तु के नाम है

You also read : Hindi Vyakaran , Paryayvachi Shabd , body parts name

संज्ञा इन हिंदी (Sangya in Hindi)

हिंदी भाषा में संज्ञा शब्द का बहुत महत्व होता है संज्ञा किसी भी वाक्य में प्रयुक्त होकर उसका अर्थ बदल देती है किसी भी वाक्य में हमे किसी भाव को प्रकट करना हो तो हम भाव वाचक संज्ञा का प्रयोग करेंगे ।

FAQ

Sangya ke kitne bhed hote hai ?

संज्ञा के पांच भेद होते है – व्यक्ति वाचक , जाति वाचक , भाव वाचक , समूह वाचक, द्रव वाचक।

Sangya kise kahte hai ?

किसी वस्तु, व्यक्ति , स्थान के नाम का जो बोध कराए उसे संज्ञा कहते है । जैसे राम श्याम , इंडिया , कार, बस , रेल आदि।

Leave a Comment

error: Content is protected !!