हिंदी वर्णमाला |क ख ग घ वर्णमाला,52 अक्षर, वर्ण , स्वर,व्यंजन, ध्वनि,लिपि

हिंदी वर्णमाला : हिंदी व्याकरण (Hindi Vyakaran) में सबसे पहले हम हिंदी वर्णमाला को सीखते है। इस ब्लॉग पोस्ट मैं हम आपको बताएंगे की वर्णमाला किसे कहते है ? , स्वर क्या होते है , व्यंजन क्या होते है , 52 अक्षर वर्णमाला , क ख ग घ वर्णमाला डिटेल में

हिंदी वर्णमाला|क ख ग घ वर्णमाला,52 अक्षर, वर्ण , स्वर,व्यंजन, ध्वनि,लिपि

वर्णमाला किसे कहते है ?

वर्णों के क्रमबद्ध समूहों को वर्णमाला कहते है , हिंदी वर्णमाला में 52 अक्षर (वर्ण) होते है। हिंदी भाषा की लिपि (लिखने का ढंग(तरीका)) देवनागरी लिपि है , और देवनागरी लिपि में हम अक्षरात्मक शैली को यूज करते है इसलिए हम वर्णों को अक्षर बोल देते है ।

वर्ण और ध्वनि में क्या अंतर होता है ?

ध्वनि – वर्ण का जो मौखिक रूप होता है उसे ही हम ध्वनि बोलते है ।

वर्ण – वर्ण ,ध्वनि का लिखित रूप होता है , वर्णों को ही हम लिपि चिन्ह भी बोलते है ।

सरल भाषा में समझे तो जब हम वर्ण को बोल रहे है तो वो ध्वनि होगी और जब हम लिख रहे है तो वो वर्ण या अक्षर होगा।

वर्ण के प्रकार

वर्ण दो प्रकार के होते है स्वर और व्यंजन

स्वर (Vowel)किसे कहते है ?

जिन वर्णों को बोलने में किसी अन्य वर्ण की सहायता न लेनी पड़े, ये स्वतंत्र रूप से बोले जाते है । हिंदी वर्णमाला में 11+2=13 स्वर होते है।

12345678910111213
अंअः
स्वर हिंदी वर्णमाला में

स्वर के प्रकार

लघु /ह्रस्व स्वर (4)

दिर्ग स्वर (7)

अयोगवाह(2)

1234
लघु स्वर

1234567
दीर्घ स्वर

12
अं (अनुस्वार)अः (विसर्ग)
अयोगवाह

व्यंजन (Consonent)किसे कहते है ?

जिन वर्णों को बोलने के लिए स्वरों की सहायता लेनी पड़े। स्वरो की सहायता से बोले जाने वाले वर्ण व्यंजन कहलाते है , हिंदी वर्णमाला में 33+2+4=39 व्यंजन होते है।

क्षत्रज्ञश्र
ड़ढ़
व्यंजन हिंदी वर्णमाला में

अक्षर किसे कहते है?

जब स्वर और व्यंजन एक साथ आते है तो उसे अक्षर कहते है ।

हिंदी वर्णमाला में वर्णों का उच्चारण स्थान

स्थानस्वरव्यंजनअन्तस्थ उष्म आयोगवाह
कण्ठअ आ क ख ख घ ड़अः
तालु इ ईच छ जो झ ञ
मुर्द्धा ट ख ड़ ढ ण
दन्तलृत था द ध न
ओष्ठउ ऊप फ ब भ म
नासिकाड़ त्र ण न म ड़ ढ़अं
कण्ठतालुए ऐ
कण्ठोष्टयओ औ
दन्तोष्टय
हिंदी वर्णमाला में उच्चारण स्थान

Quiz – World Cup 2023 Gk

Hindi Varnmala
50 muhavre or unke arth
Hindi Barakhadi
sangya ki paribhasha,bhed,udaharan

FAQ

हिंदी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?

हिंदी वर्णमाला में 52 अक्षर होते है इनमें 13 स्वर होते है और 39 व्यंजन होते है 13+39=52.

वर्णमाला किसे कहते है?

वर्णों के व्यवस्थित(क्रमब्ध) समूहों को वर्णमाला कहते है, हिंदी वर्णमाला में 52 अक्षर होते है।

हिंदी भाषा की लिपि क्या है?

हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!